गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चौथे और पांचवें चरण की गुजरात गौरव यात्रा को नवसारी जिले के उन्‍नई से रवाना किया

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में नवसारी जिले के उनै में चौथे और पांचवें चरण की गुजरात गौरव यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के चौथे चरण को बिरसा मुंडा जनजातीय यात्रा नाम दिया गया है, जो राज्‍य के 14 जनजातीय जिलों के 31 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से होकर जायेगी। उत्‍तरी गुजरात में मंदिरों के शहर अम्‍बाजी में इसका समापन होगा। उनै से ही शुरू होने वाली एक अन्‍य यात्रा 35 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से होते हुए खेड़ा जिले में फग्‍वेल में सम्‍पन्‍न होगी।

 

इस अवसर पर लोगों को सम्‍बोधित करते हुए श्री शाह ने जनजातीय लोगों के कल्‍याण के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही केन्‍द्र में एक अलग जनजातीय मंत्रालय बनाया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राज्‍य में वन बंधु कल्‍याण योजना शुरू की, जिससे जनजातीय लोगों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचा। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्‍य में 11 लाख हेक्‍टेयर जनजातीय भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्‍ध कराई है। कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने गरीबों विशेषकर जनजातीय परिवारों को मुफ्त अनाज वितरण सुनिश्चित किया। श्री अमित शाह ने कहा कि ये भाजपा की ही सरकार थी, जिसने 98 प्रतिशत जनजातीय क्षेत्र को सम्‍पर्क सुविधा उपलब्‍ध कराई।

इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुन सिंह मुंडा और दर्शना बेन जरदोश उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: