जूही चावला हुई 55 की पर दिल बचपन का

Share on:

This post has already been read 92 times!

फिल्म अभिनेत्री जूही चावला आज 55 वर्ष की हो गयी है। ट्विटर पर जूही चावला को बधाई देने वालों का तांता लगा हुवा है।

जूही चावला भारतीय फिल्म उधोग की सबसे खुशमिजाज अभिनेत्रियों में गिनी जाती है। उनकी मुस्कराहट बहुत ही अच्छी है और लाखों लोग उनकी अदाओं के दीवाने है।

13 नवंबर 1967 को जन्मी भारतीय अभिनेत्री जूही चावला ने कई शानदार बॉलीवुड फिल्में दी।

आमिर खान और शाहरुख खान के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों मे काम किया है मगर आमिर खान के एक मजाक से नाराज होकर उन्होंने 5 साल तक उनके साथ काम नहीं किया।

शाहरुख खान को जूही चावला के बहुत करीब माना जाता है। इसीलिए जूही ने शाहरुख के प्रतिद्वंदी सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की थी।

जूही चावला अपने शानदार करियर में ‘डर ‘, ‘हम हैं राही प्यार के ‘, ‘दीवाना मस्ताना ‘, ‘गुलाब गैंग ‘ और ‘भूतनाथ ‘ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी हैं।

इसके साथ जूही चावला ‘अशोका ‘ और ‘चलते चलते ‘ जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुकी हैं।