फरीदाबाद शहर में अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते है तो कहां पर करें? आपके मन में ये प्रश्न जरूर आता होगा। हम आपको फरीदाबाद में ऐसी जगह बता रहे है जहां प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ रही है।
फरीदाबाद में नीचे दी गई जगहों पर आप मकान, दुकान या फ्लैट खरीदें तो बहुत मुनाफा होगा अच्छा प्रॉफिट और निवेश का रिटर्न मिलेगा।
✅ अनुक्रमणिका ↕
फरीदाबाद 66 फीट रोड़ पर सेक्टर 61 में खरीदे सस्ते फार्म हाउस
अभी फरीदाबाद में 66 फीट रोड़ पर दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे के पास सेक्टर 61 में 14 हजार रुपए प्रति गज के भाव में 500 से 2000 गज का फार्म हाउस मिल रहा है। आप अगर फरीदाबाद में फार्म हाउस खरीदना चाहते है तो यहां खरीद सकते है।
https://fb.watch/o6R4FaxY6i/?mibextid=Nif5oz
फरीदाबाद बाईपास रोड़ पर 44 फीट रोड़ पर खरीदें दुकान मकान
फरीदाबाद को बाईपास रोड़ बीचों बीच काटती है, जहां एक तरफ सेक्टर हैं जोकि अधिकृत है वहीं दूसरी तरफ कच्ची कॉलोनियों की भरमार है जिसमे लाखों की आबादी रहती है।
ज्यादातर मिडिल क्लास लोग इन्ही कच्ची कॉलोनियों मे मिलेंगे। ये 50-100 गज के प्लॉट लेकर दो या तीन मंजिला मकान बना रह रहे हैं।
इन्ही मे एक है धीरज नगर और उसकी मेन रोड है 44 फुटा, इसमें एक दुकान बिकी है 30 गज की 28 लाख रुपए में यहां अभी बहुत स्कोप बहुत है।
यहां जमीन के भाव 70 हजार रुपए प्रति गज है और रेट अभी और बढ़ सकती है। अगर आप फरीदाबाद में प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते है तो फरीदाबाद बाईपास धीरज नगर 44 फुट रोड़ पर कर सकते हैं।