नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट चौथे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी की

Share on:

This post has already been read 423 times!

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट चौथे चरण की परीक्षा की आंसर की शनिवार को जारी कर दी है। जिन छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी है, वे 24 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड की जा सकती हैं।

यूजीसी ने की परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर को किया गया था। आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो 24 अक्टूबर तक खुला रहेगी।

आंसर की के आधार पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर को लेकर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह 200 रुपए प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी यह शुल्क डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से 24 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैं।