भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज 5 नवंबर 2023 को अपनी उम्र के 35वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को भारत के दिल्ली शहर में हुआ था। 18 अगस्त 2008 को उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की थी।
✅ अनुक्रमणिका ↕
विराट कोहली को क्यूं कहा जाता है ” रन मशीन “
विराट कोहली को क्रिकेट जगत में “रन मशीन” कहा जाता है क्यूंकि जब वो खेलते है तो उनके बल्ले से रन ऐसे निकलते है जैसे की रन बनाने की कोई मशीन लगा दी गई है।
आज हम विराट कोहली के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं अर्पित करते है और आपको थोड़ी जानकारी देते है।
विराट कोहली को क्यूं ” किंग कोहली ” का खिताब मिला?
विराट कोहली को ” किंग कोहली” भी कहा जाता है क्यूंकि वो क्रिकेट के किंग है। जब वो मैदान में खेलने उतरते है तो मैदान में खेल के राजा होते है।
ऐसा लगता है बाकी खिलाड़ी तो सिर्फ उनको बॉल फेंकने और बॉल के पीछे दौड़ने को ही मैदान में आए है। किंग कोहली के बल्ले से रनो का सैलाब निकलता है जिसको रोकना नामुमकिन होता है।
पिच चाहे कैसी भी हो, गेंदबाज चाहे कोई भी हो, खेल का मैदान किसी भी देश में हो किंग विराट कोहली को कोई फर्क नहीं पड़ता। क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह वर्तमान में विराट कोहली ही है।
विराट कोहली के एक दिवसीय क्रिकेट में कितने रन और शतक?
विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में 48 शतक लगा चुके है और वे भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक पीछे है।
एक दिवसीय क्रिकेट में 58.05 की औसत से आज के दिन तक विराट कोहली ने 13525 रन बनाए है जबकि वो वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।