गुरुग्राम में जयपुर-दिल्ली स्लीपर बस में लगी आग से 2 लोगों की मौत

Share on:

गुरुग्राम, 9 नवंबर 2023। जयपुर-दिल्ली बस सेवा की एक स्लीपर बस में देर रात सिग्नेचर टॉवर फ्लाईओवर पर आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना मिली है।

बताया गया है कि जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग की ये घटना गुरुग्राम  में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई।

बस में लगी आग से 10-12 लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 2 लोग जलकर खत्म हो गए है।

इससे संबधित और पढ़ें:

News Desk

'द जैसलमेर न्यूज ' जो कि The Jaisalmer News के स्वामित्व वाली मीडिया/ न्यूज कंपनी है, की न्यूज डेस्क में बहुत ही अनुभवी पत्रकारों को शामिल किया जाता है।