बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रा से अश्लीलता

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ बंदूक की नोक पर छेड़छाड़ और अश्लीलता की गई है। घटना के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बंदूक की नोक पर नंगा कर मोबाइल से बनाया अश्लील वीडियो

आईआईटी बीएचयू की पीड़ित छात्रा ने इस घटना की एफआईआर भी दर्ज कराई है।

छात्रा ने बताया, ‘मैं IIT BHU के न्यू गर्ल्स हॉस्टल से निकली थी। गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला। हम दोनों साथ चल रहे थे, तभी तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए। बाइक से उतरकर वे मुझे मेरे दोस्त से अलग ले गए। मुझे जबरन किस किया। उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर वीडियो बनाया। मैं चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। मुझसे मेरा फोन नंबर भी लिया। 10-15 मिनट तक बंधक बनाए रखने के बाद छोड़ दिया।’

दोस्त के साथ रात को घूम रही थी बीएचयू छात्रा तीन लोगों ने पकड़कर किया किस

देश में औरतों की सुरक्षा की क्या हालत है इस घटना से पता चलता है। बीएचयू की छात्रा रात को डेढ़ बजे दोस्त के साथ चौराहे पर घूमने निकली। तभी वहां बाइक पर तीन लोग आए। दोस्त के साथ मारपीट कर लड़की को उससे अलग कर लिया।

लड़की को तीनों झाड़ियों के पीछे खींचकर ले गए उसके सिर पर बंदूक तान दी और उससे एक एक कर पूरे कपड़े उतरवाए। पूरी नंगी करने के बाद तीनों ने लड़की के साथ जो मर्जी आया वो किया।

छात्रा ने बताया कि उसके लिए ये सब बर्दाश्त के बाहर था, उन्होंने नग्न अवस्था में मोबाइल से वीडियो बनाए किस्स किए और जहां मर्जी हाथ लगाया। उसके बाद उसका मोबाइल नंबर लेकर चले गए। करीब 15 मिनट तक तीनों युवक छात्रा के साथ यौन शौषण करते रहे।

इससे संबधित और पढ़ें:

Avatar

About Journalist Dilip Soni: दिलीप सोनी वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया एक्सपर्ट है, द जैसलमेर न्यूज और जयपुर न्यूज टुडे के संस्थापक और मुख्य संपादक है।