अजमेर सेक्स स्कैंडल पर आधारित ” अजमेर-92 ” मूवी आज सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ ब्लैकमेलिंग और बलात्कार के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर अजमेर दरगाह कमेटी विरोध कर रही है।
दरअसल 1992 में अजमेर की सोफिया गर्ल्स स्कूल की सौ से ज्यादा प्रतिष्ठित घरों की लड़कियों को ब्लैकमेल कर देहशोषण किया गया जिसमें मुख्य आरोपी अजमेर दरगाह के खादिम चिश्ती परिवार से थे।
अजमेर-92 मूवी में लड़कियों के साथ हुवे अन्याय को दर्शाया गया है। किस तरह राजनेताओं और पुलिस ने मिलकर सेक्स स्कैंडल की शिकार लड़कियों को न्याय नहीं मिलने दिया
कश्मीर फाइल और केरल स्टोरी के बाद अजमेर-92 मूवी में मुस्लिम कट्टरपंथ और लव जिहाद की मानसिकता पर कड़ा प्रहार किया गया है। हालांकि फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह को कई धमकी भरे संदेश दिए गए है।
अजमेर-92 फिल्म के मुख्य कलाकारों के नाम करण वर्मा, सुमित सिंह, मनोज जोशी, विजेंद्र काला, जरीना वहाब और सयाजी शिंदे है।