रविवार शाम को गाजा पट्टी में चांद देखने के बाद तरावीह की नमाज पढ़ी गई। ये नमाज अल-फारूक मस्जिद के पास पढ़ी गई। ये स्पेशल नमाज होती है जो रात को 8 से 9 बजे के बीच पढ़ी जाती है।
दक्षिणी गाजा पट्टी की अल-फारूक मस्जिद को इजराइली सेना ने बम से हमला कर ध्वस्त कर दिया था।
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाजा के लोग ध्वस्त मस्जिद के मलबे के पास बैठकर रमजान की स्पेशल नमाज तरावीह की नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे है।
रमजान का पवित्र महीना खाड़ी देशों में सोमवार को चांद दिखाई देने के बाद शुरू हो गया था, भारत, पाकिस्तान और एशिया के अन्य देशों में 12 मार्च से रमजान का महीना शुरू होगा।
भारत के कई हिस्सों में सोमवार रात को मस्जिदों में तवारीह की नमाज पढ़ी गई और दुआ की गई। इस मौके पर कुरान ए करीम के पारे भी सुनाए गए।
हमास द्वारा इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को किए हमले में 1200 लोगों की मौत के बाद इजराइली सेना की जवाबी कार्यवाही में 31045 फिलिस्तीनी मारे गए है।
इस लड़ाई में 72654 लोग घायल हुवे है और हमास ने 200 लोगों को बंधक बनाया था।