एनटीआर बायोग्राफी

Share on:

एनटीआर बायोग्राफी(NTR Biography In Hindi): भारत के फेमस जूनियर एक्टर जिनको जूनियर एनटीआर के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय में इनकी साउथ इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा फिल्में आती है साउथ इंडस्ट्री इन की मातृ भूमि है और उनकी मातृभाषा तेलुगु है तेलुगु भाषा के सुपर स्टार की सूची में सबसे पहले जूनियर एनटीआर का नाम आता है।

जूनियर एनटीआर अपनी फेमस फिल्मों के लिए साउथ इंडस्ट्री में काफी जाने-माने अभिनेता बन चुके हैं। जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट नंबर वन फिल्म में काम करके किया था इस फिल्म को तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया इस फिल्म के रिलीज होने के बाद जूनियर एनटीआर की पहचान बनी। आज के आर्टिकल में हम आपको NTR Biography In Hindi के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे है।

Ntr Biography In Hindi
NTR Biography In Hindi

जूनियर एनटीआर बायोग्राफी इन हिंदी : NTR Biography In Hindi

  • नाम: NTR
  • पूरा नाम: नंदामुरी तारका रामा राव  
  • जन्म दिनांक:   20 मई 1983  
  • जाति:कम्मा नायडू  
  • आयु:38 साल  
  • जन्म स्थान:   हैदराबाद,तेलंगाना
  • मूल निवासी:   हैदराबाद, तेलंगाना
  • मातृ भाषा:  तेलुगु
  • धर्म:     हिंदू
  • राष्ट्रीयता:     भारतीय
  • पेशा:  अभिनेता
  • स्कूल:  विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद
  • कॉलेज:सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद  
  • शैक्षणिक योग्यता:  ग्रेजुएट

जूनियर एनटीआर का प्रारंभिक जीवन

एनटीआर का जन्म 20 मई 1982 को तेलंगाना राज्य की हैदराबाद शहर में हुआ था। शुरुआत में जब एनटीआर छोटी उम्र में थे। तब इन्हें जूनियर एनटीआर कहकर बुलाया जाता था। एनटीआर का पूरा नामनंदामूररी तारका रामा राव है। इनको अभिनेता बनने का शुरुआत से ही शौक चढ़ा था और छोटी कक्षाओं के दौरान उन्होंने कई प्रकार के स्टेज शो में भाग लिया और अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाया था।

वर्तमान समय में भारत की तेलुगू इंडस्ट्री बॉलीवुड

इंडस्ट्री को टक्कर दे रही है क्योंकि तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्में न सिर्फ तेलुगु भाषा में लांच की जाती है अन्य भाषाओं में भी डबिंग करके उस फिल्म को लांच किया जाता है।

एनटीआर का बचपन अच्छे खानदान की परवरिश में गुजरा था आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता एनटी रामा राव के जूनियर एनटीआर पोते लगते हैं और फैमिली बैकग्राउंडअच्छा होने की वजह से इन्होंने अपना सपना पूरा किया और एनटीआर साउथ इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेता बन गए।

जूनियर एनटीआर की शिक्षा

Ntr Biography In Hindi
NTR Biography In Hindi

हर सेलिब्रिटी शुरुआत में अपनी शिक्षा पूरी करता है और उसके पश्चात की सेलिब्रिटी के तौर पर उभरता है। एनटीआर ने भी हैदराबाद हाई स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और उसके पश्चात कॉलेज की डिग्री बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के तौर पर हासिल करके अपनी शिक्षा को पूरा किया और अपने कैरियर पर ध्यान देना शुरू किया इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा हैदराबाद से ही की थी।

जूनियर एनटीआर का परिवार

जूनियर एनटीआर के परिवार के बारे में बात की जाए तो जूनियर एनटीआर का परिवार तेलंगाना के रहने वाला ही है। जूनियर एनटीआर के परिवार के सदस्यों के नाम नीचे कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं:

  • पिता:  स्वर्गीय नंदमूरि हरीकृष्ण
  • माता:शालिनी भास्कर राव  
  • सौतेली मां:  लक्ष्मी
  • सौतेला भाई:जानकी राम नंदमूरि,कल्याण  
  • पत्नी:लक्ष्मी प्रणति  
  • बच्चे:अभय राम,भार्गव रामी राम 
  • सौतेली बहन:नंदा मुरी सुहासिनी  

जूनियर एनटीआर की शादी

Ntr Biography In Hindi
NTR Biography In Hindi

तेलुगू अभिनेता के तौर पर काम करने वाली एनटीआर ने अपनी शादी लव मैरिज के माध्यम से ना करते हुए अरेंज मैरिज से की थी। क्योंकि इनकी किस्मतों में लव मैरिज होना लिखा नहीं था। शादी होने से पहले ही अपने होने वाली पत्नी प्रणति से मिलने का इनको मौका दिया था। जिसके चलते इन्होंने थोड़े समय तक बात की और साल 2011 में 5 मई को इनकी शादी हैदराबाद में धूमधाम से लक्ष्मी परिणीति के साथ हुई।

एनटीआर अभिनेता ने अपने शादी में हिंदी रीति-रिवाजों को अपनाया था उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रति जो राजनीतिक घराने से संबंध रखती है। एनटीआर की पत्नी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भतीजी है लक्ष्मी परिणीति कि जब एनटीआर से शादी हुई थी। तब लक्ष्मी प्रणिती मात्र 18 साल की थी।

अपनी शादीशुदा जिंदगी से एनटीआर साल 2014 में पिता बनने का सौभाग्य हासिल कर चुके हैं।

बाल कलाकार के तौर पर एनटीआर का फिल्मी कैरियर

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 को तेलुगु भाषा में विश्वामित्र नाम की एक फिल्म बनी थी। इसमें बाल कलाकार का किरदार निभाते हुए जूनियर एनटीआर नए काम की शुरुआत की थी। और इस फिल्म में काम करने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और बाल कलाकार के तौर पर जूनियर एनटीआर को लगातार काम मिलता गया। उसके पश्चात 1996 में रिलीज हुई रामायण फिल्म में भी उन्होंने काम किया जूनियर एनटीआर को 1996 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड बाल कलाकार के लिए भी प्राप्त हुआ था।

एनटीआर का फिल्मी कैरियर

एनटीआर ने मुख्य अभिनेता के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 से की थी इनकी सबसे पहली फिल्म नीलू चुंडालड़ी नाम की फिल्म में इनको मौका मिला था। इसके पश्चात तेलुगु भाषा की स्टूडेंट नंबर वन फिल्म का निर्माण हुआ जिसमें एनटीआर की लोकप्रियता को चार चांद लग गए थे।

एनटीआर की टॉप 5 सुपरहिट फिल्में

अभिनेता एनटीआर साउथ इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सुपरस्टार बन चुके हैं। इनकी हर फिल्म लोकप्रिय होती है। आज के समय में इनकी लोकप्रियता के दम पर बड़े-बड़े डायरेक्टर फिल्मों में एनटीआर को शामिल करने की सोचते हैं। एनटीआर की 5 सबसे अधिक पैसा कमाने वाली और टॉप 5 सुपरहिट फिल्मों की जानकारी नीचे इस प्रकार से दी गई हैं।

  • टेम्पर
  • नन्नाकू प्रेमथो
  • जय लव कुश
  • अरविंद समीथा
  • जनता गैराज

जूनियर एनटीआर को प्राप्त अवार्ड

अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में कई प्रकार के अवार्ड अपनी कला के दम पर प्राप्त किए हैं। जूनियर एनटीआर को कौन-कौन से अवार्ड कब मिले हैं इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • नंदी पुरस्कार: साल 2002
  • जूरी अवॉर्ड: साल 2016
  • संतोषम फिल्म अवार्ड: साल 2003
  • ज़ी सिनेमालू अवार्ड: साल 2016
  • आइफा उत्सवम अवार्ड: साल 2016
  • बेस्ट एक्टर फॉर राखी फिल्म: साल 2006
  • बेस्ट एक्टर फॉर टेंपर फिल्म: साल 2016
  • एसआईआईएमए अवॉर्ड: साल 2016
  • जैमिनी टीवी अवार्ड: साल 2007
  • साउथ फिल्म फेयर अवार्ड: साल 2002
  • बेस्ट एक्टर: साल 2016
  • सिनेमा अवार्ड साल 2002
  • साउथ स्कोप अवार्ड: साल 2008
  • मिर्ची म्यूजिक अवार्ड: साल 2016

जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ

जूनियर एनटीआर ने बाल कलाकार के तौर पर अपनी छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और मुख्य अभिनेता के तौर पर तो इन्होंने कम समय में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है। जूनियर एनटीआर के नेटवर्क यानी की संपत्ति के बारे में बात की जाए, तो जूनियर एनटीआर वर्तमान समय में 450 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। बेहतरीन लोकप्रियता होने की वजह से आज के समय में तेलुगु फिल्म में जूनियर एनटीआर एक फिल्म का करीब ₹10 करोड़ से लेकर ₹15 करोड़ तक का चार्ज करते हैं।

निष्कर्ष

जूनियर एनटीआर ने अपने जीवन में जिस प्रकार से बाल कलाकार से सुपरस्टार बनने का सफर तय किया है। उससे सभी को एक अच्छी प्रेरणा मिलती है आज के आर्टिकल में हमने आपको एनटीआर बायोग्राफी इन हिंदी (NTR Biography In Hindi ) के बारे में डिटेल में जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

इससे संबधित और पढ़ें:

Rahul Singh

राहुल सिंह एक युवा लेखक है तथा ज्यादातर ऑनलाइन गेमिंग, लोटरी, फेंटेसी गेम, क्रिप्टो करेंसी और शेयर मार्किट से जुड़ी खबरें लिखते है।