जैसलमेर: विस्फोटक से गाय का जबड़ा उड़ाने वाले चार लोग गिरफ्तार

Share on:

जैसलमेर (राजस्थान): रामगढ़ पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ रखकर गाय का जबड़ा उड़ाने के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर गौ वंश एवं विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

घटनाक्रम

15 मार्च 2024 को मींयों की ढाणी रामगढ निवासी जुझारसिंह ने पुलिस थाना रामगढ़ पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी एक गाय जो घर से निकली थी, किसी के द्वारा फेंका गया विस्फोटक पदार्थ गाय ने खा लिया।

जिससे गाय के मुंह में ब्लास्ट होने से उसकी मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाही

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर चार मुल्जिमान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया।

मुल्जिमान को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिमान से पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफतार मुल्जिमान :-

1200X675 1024X576 Jpg
जैसलमेर: विस्फोटक से गाय का जबड़ा उड़ाने वाले चार लोग गिरफ्तार 3
  1. ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र जाति बावरी उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 07 चक 22 केएलडीबलर पुलिस थाना दन्तौर जिला बीकानेर
  2. नानूराम पुत्र हरिराम जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 04 चक 02 एमएलडीए पुलिस थाना नई मंडी घडसाना जिला अनूपगढ।
  3. ओम प्रकाश पुत्र हरिराम जाति बावरी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं 08 चक 08 डीओएल खोबर पुलिस थाना रावला मंडी जिला अनूपगढ।
  4. सरजीतसिंह पुत्र कमीरसिंह जाति बावरी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं 10 केएलएम 04 केपीडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला अनूपगढ।

इससे संबधित और पढ़ें:

Avatar

About Journalist Dilip Soni: दिलीप सोनी वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया एक्सपर्ट है, द जैसलमेर न्यूज और जयपुर न्यूज टुडे के संस्थापक और मुख्य संपादक है।