सोना चांदी का भाव: राजस्थान में एक दिन में 2 हजार बढ़ गए सोना और चांदी

Share on:

राजस्थान सोना चांदी का भाव 12 अप्रैल 2024। राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी में अचानक आई तेजी ने लोगों के होश उड़ा दिए है। शुक्रवार को सोना 75 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 87 हजार प्रति किलो के पार चली गई।

पिछले पांच दिनों में ही 24 कैरेट सोने के भाव प्रति दस ग्राम 73 हजार से बढ़कर 75 हजार तक बढ़ गए है। वहीं चांदी में भी प्रति किलो 2 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी दिखाई दी है।

राजस्थान के प्रमुख स्वर्ण विक्रेता द्वारिका ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड (DJPL) से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 अप्रैल को दोपहर 1 बजे 24 कैरेट सोने के भाव प्रति दस ग्राम 75300 रुपये तथा चांदी के भाव 87300 रुपये प्रति किलो थे।

इससे संबधित और पढ़ें:

Avatar

About Journalist Dilip Soni: दिलीप सोनी वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया एक्सपर्ट है, द जैसलमेर न्यूज और जयपुर न्यूज टुडे के संस्थापक और मुख्य संपादक है।