फेसबुक और इंस्टाग्राम हुवे बंद, लॉगिन में आ रही परेशानी

Share on:

दुनिया भर में मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे के करीब सर्वर डाउन होने से फेसबुक यूजर्स और इंस्टाग्राम यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोगों ने बताया कि अचानक से फेसबुक एप्प लॉगआउट हो गई, फिर लॉगिन नहीं हो रहा था। कुछ देर बाद सेंट कोड करने पर सीजन एक्सपायर का एरर आ रहा था।

Screenshot 2024 0305 2131398057888665961356731 Jpg
फेसबुक और इंस्टाग्राम हुवे बंद, लॉगिन में आ रही परेशानी 3

फेसबुक से अचानक लॉगआउट होने और फिर लॉगिन नहीं होने से लोगों को फेसबुक हैक होने का डर सताने लगा। ये खबर लिखे जाने तक साढ़े 9 बजे रात को भी कई फेसबुक अकाउंट लॉगिन नहीं हो पा रहें थे।

इससे संबधित और पढ़ें:

Avatar

About Journalist Dilip Soni: दिलीप सोनी वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया एक्सपर्ट है, द जैसलमेर न्यूज और जयपुर न्यूज टुडे के संस्थापक और मुख्य संपादक है।