दुनिया भर में मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे के करीब सर्वर डाउन होने से फेसबुक यूजर्स और इंस्टाग्राम यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों ने बताया कि अचानक से फेसबुक एप्प लॉगआउट हो गई, फिर लॉगिन नहीं हो रहा था। कुछ देर बाद सेंट कोड करने पर सीजन एक्सपायर का एरर आ रहा था।
फेसबुक से अचानक लॉगआउट होने और फिर लॉगिन नहीं होने से लोगों को फेसबुक हैक होने का डर सताने लगा। ये खबर लिखे जाने तक साढ़े 9 बजे रात को भी कई फेसबुक अकाउंट लॉगिन नहीं हो पा रहें थे।