अमेरिका में बैठे हरियाणा के इस गैंगस्टर ने ली सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी

Share on:

मुंबई, भारत। फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर आज सुबह हुई फायरिंग मामले में अनमोल बिश्नोई नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली है। युवक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया जा रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से की गई इस पोस्ट में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और काला जठेरी का भी नाम है।

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में अनमोल बिश्नोई नाम के शख्स ने लिखा है कि :

Anmol Bishnoi Post 740X1024 Jpeg
अमेरिका में बैठे हरियाणा के इस गैंगस्टर ने ली सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी 3

Anmol Bishnoi

1h
(ओ३म् ) (jai shri ram)(jai Guru Jambheshwar)(jai guru Dayanand Saraswati) ((jai Bharat) हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत parkho यह पहली और आखरी warning है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगे और जिस Dawood Ibrahim और छोटा शकील को। तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं जय श्री राम जय भारत सलाम शाहिदा nu (Lawrence bishnoi group)
Goldy brar
Rohit godara
Kala jathari”

पुलिस ने जब्त की आरोपियों की बाइक सीसीटीवी फूटेज भी मिली

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि 7.6 बोर की बंदूक से फायरिंग की गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट भी मिली है। मुंबई पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक को भी कब्जे में कर लिया है।

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में ताजा अपडेट

बॉलीवुड

सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 4:55 में फायरिंग की गई, भाईजान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 6 राउंड फायरिंग की थी ।

घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की, सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान को सुरक्षा देने का पूरा भरोसा दिया है।

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाईं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय घटना घटी उस समय सलमान खान घर पर ही मौजूद थे।

एक फेसबुक अकाउंट पर खुद को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का बताते हुए सलमान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है।

इससे संबधित और पढ़ें:

Avatar

About Journalist Dilip Soni: दिलीप सोनी वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया एक्सपर्ट है, द जैसलमेर न्यूज और जयपुर न्यूज टुडे के संस्थापक और मुख्य संपादक है।