दुकान की दक्षिण दिशा में बेसमेंट करता है ये नुकसान

Share on:

प्रसिद्ध वास्तु शास्त्री एस के मेहता के वास्तु टिप्स (S K Mehta Vastu Tips) अनुसार अगर आपकी दुकान की दक्षिण दिशा में बेसमेंट (Basement on south side of shop) हो तो आपकी दुकान की प्रतिष्ठा तो कम करता ही है साथ ही आपकी पत्नी के स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।

एस के मेहता ने अपने फेसबूक पेज पर एक प्रश्न के उत्तर में लिखा है:

आपकी दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान की दक्षिण दिशा में गड्डा कुआँ बोरिंग पानी का टैंक बेसमेंट या नीचा फ़र्श …आपकी दुकान की प्रतिष्ठा तो कम करता ही है साथ ही आपकी पत्नी के स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है … इस दोष की वजह से आपके जीवन में बहुत बड़ी समस्याएँ आ सकती है

अतः इसका फ़र्श तुड़वाकर इसे तुरन्त बंद करवा दें या फिर पुरी दुकान के नीचे ही बेसमेंट बनवा दें।

इससे संबधित और पढ़ें:

SK Mehta